बिजनौर: 10 साल से काम करने वाली नौकरानी की घिनौनी हरकत, CCTV में खुला राज

बिजनौर। जिले के नगीना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर पर पिछले दस वर्षों से काम कर रही नौकरानी की करतूत ने सभी को हैरान कर दिया।
परिवार को पिछले कुछ महीनों से महिला के व्यवहार पर संदेह था। इस पर घर की महिलाओं ने रसोई और आसपास CCTV कैमरे लगवाए। जब फुटेज सामने आया तो सभी दंग रह गए।
वीडियो में नौकरानी को गिलास में पेशाब कर उसे रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़कते हुए देखा गया। लंबे समय से भरोसे के साथ घर में काम करने वाली महिला की इस हरकत ने परिवार को गहरा सदमा दिया।
इसके बाद घरवालों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने का निर्णय लिया। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे अमानवीय हरकत बता रहा है तो कोई महिला की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहा है।