इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती बनी खौफनाक जाल : करोड़पति बेटे का अपहरण, 50 लाख की डिमांड, कार पलटी तो बच गई जान

उज्जैन/जबलपुर। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती खौफनाक मोड़ ले आई। इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचान के बाद उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर को जबलपुर बुलाया गया, जहां युवती और उसके साथियों ने उसे कार सहित अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन मामला 15 लाख में तय हुआ। इस बीच कार हादसे का शिकार हो गई और परिजनों के पहुंचने पर पीड़ित युवक की जान बच गई। पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुआ खेल
उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर जबलपुर निवासी आयुषी से हुई थी। दोनों के बीच घंटों वीडियो कॉल पर बातचीत होती रही। इसी दौरान आयुषी को पता चल गया कि राहुल करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है। इसके बाद मुलाकात तय की गई।
दोस्तों के साथ मिलकर रचा अपहरण का षड्यंत्र
जैसे ही राहुल और आयुषी की मुलाकात हुई, तभी आयुषी की तीन महिला मित्र और कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहुल को गाड़ी सहित अगवा कर लिया और परिवार से भारी फिरौती की मांग की।
50 लाख से सौदा घटकर 15 लाख पर तय
किडनैपर्स ने शुरुआत में 50 लाख रुपये की डिमांड रखी थी। बाद में सौदा 15 लाख में तय हुआ। इस बीच कार अचानक पलट गई, जिससे राहुल को मौका मिला और परिवारजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लड़कियां और दो युवक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में संजय गुज्जर और फूल सिंह गुज्जर के नाम सामने आए हैं।