Loading ...
न्यूज़ डेस्क

बालोद में नाराज दामाद का हाई- वोल्टेज ड्रामा — पानी टंकी पर चढ़कर किया हंगामा। देखिए वीडियो

न्यूज डेस्क। बालोद जिले के सुवरबोड़ गांव में सोमवार को एक बेहद असामान्य घटना दर्ज की गई, जब नशे में धुत पूना राम मंडावी (35) नामक युवक ससुराल से झगड़ा करने के बाद लगभग 60 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी, जिसने आसपास के लोगों को काफी परेशान कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर बालोद पुलिस और नगर सेवा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास किया। घंटों पुलिस ने माइक्रोफोन से नीचे से समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की नहीं सुनी। जब रेस्क्यू टीम ऊपर चढ़ी, तो युवक टंकी के ढक्कन को खोलकर अंदर पानी में कूद गया, जिससे बचाव अभियान और अधिक जटिल हो गया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पंचायत ने टंकी का पानी खाली कराने का निर्णय लिया, ताकि युवक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। पानी खाली कराने के बाद लगभग ढाई घंटे तक चल रहे रेस्क्यू अभियान में अंततः पुलिस और नगर सेवा ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि युवक की मानसिक अवस्था चिन्ता जनक लग रही थी और वह एक सप्ताह से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। मामले में आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।